भास्कर न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
पुरकाजी।ग्रीन फील्ड स्कूल में अमूल्य जीवन सेवा ट्रस्ट द्वारा डॉक्टर राजबीर के नेतृत्व में दिव्यांगों को 40 इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल वितरित की गई इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत रहे कार्यक्रम के अध्यक्षता मास्टर यशपाल पुंडीर जी ने तथा संचालन भानु शर्मा मास्टर जी ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चौधरी राकेश टिकैत ने कहा सभी संस्थाएं अगर अमूल्य जीवन सेवा ट्रस्ट की तरह अपने-अपने क्षेत्र में जनहित में इतने अच्छे कार्य करती रहे तो समाज के इस दिव्यांग और गरीब वर्ग को बहुत मदद मिलेगी
इसके अलावा भारतीय किसान यूनियन के व्यापार प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी के आवास पर पुरकाजी के संभ्रांत व्यापारियों के साथ चौधरी राकेश टिकैत का चाय पर चर्चा का कार्यक्रम रखा गया था चाय पर चर्चा कार्यक्रम में पुरकाजी के अधिकतर व्यापारियों ने भाग लिया चौधरी राकेश टिकैत ने व्यापारीयो से कहा कि अगर कहीं एक मॉल बनता है तो कम से कम 1000 फुटकर दुकानदारों का रोजगार खत्म हो जाता है ऑनलाइन शॉपिंग के सिस्टम ने छोटे व्यापारियों और दुकानदारों के रोजगार की कमर तोड़ती है ऑनलाइन शॉपिंग और मॉल यह सब हमारे व्यापारी भाइयों के रोजगार को खत्म करने पर लगे हुए हैं भारतीय किसान यूनियन कभी भी अपने दुकानदार भाइयों के खिलाफ नहीं रहा है भारतीय किसान यूनियन हमेशा गांव देहात कस्बे और शहरों के व्यापारियों का सम्मान करता है क्योंकि व्यापारियों से किसान परिवार और मजदूरों का सीधा रिश्ता जुड़ा रहता है पूरे साल एक व्यापारी अपने किसान और मजदूर ग्राहक को उधार देता है और जब किसान की फसल काटती है तब जाकर व्यापारी को पैसा अदा किया जाता है किसान और व्यापारियों का आपस में बहुत गहरा रिश्ता है हम सभी व्यापारियों की साथ हैं जहीर फारूकी और मोनू प्रधान की देख रख में पुरकाजी व्यापार प्रकोष्ठ का गठन किया गया है हमारे नगर अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी और महामंत्री डॉ महावीर वर्मा है किसान यूनियन पूरी तरह से व्यापारियों के साथ है जहीर फारूकी यूनियन के बड़े पदाधिकारी हैं वो ओर मोनू पंवार आप सबकी साथ रहेंगे इस मौके पर मुख्य रूप से विनोद महेश्वरी, पप्पू परचून, अमित कुमार, मणिकांत गोयल, नवीन गोयल,कुलदीप वर्मा, सादीराम पाल, संजीव गोयल, वंश अग्रवाल, अमित कनफेक्शनरी, मोहित सिंघल, प्रताप भटनागर, शोभित सिंघल, शिवम माहेश्वरी, सुनील गोयल, संजय सिंघल, इनाम आरामशीन, अकील आढ़ती, संजय शर्मा, आदि सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे