भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
मुजफ्फरनगर । विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र जोन-एक थाना नई मण्डी के अन्तर्गत जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ओर उपाध्यक्ष, मु०वि०प्रा० कविता मीना के आदेशों के अनुपालन में, आदित्य प्रजापति, सचिव, विकास प्राधिकरण के नेतृत्व में। स्थानीय पुलिस बल की उपस्थिति में अवैध कॉलोनाइजर भू-स्वामी ताज मौहम्मद, कालू पुत्रगण उस्मानी व दीनू आदि द्वारा।
सिलाजुड्डी मोड में लगभग 20 बीघे में अनाधिकृत रूप से प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध प्लॉटिंग के निर्माण को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त किया गया। उक्त अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे। जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त पूर्व में ध्वस्तीकरण के आदेश निर्गत किये गये थे, परन्तु अवैध प्लॉटिंग के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया था। विकास प्राधिकरण द्वारा उक्त एक स्थल पर लगभग 20 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। अवैध कालोनी के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय प्राधिकरण कार्यालय के सहायक अभियंता, हरिशंकर गौतम एवं भरत पाल, अवर अभियंतागण, विनय गर्ग, जयकरण सिंह, हितेश गुप्ता,अवनीश गर्ग, राजीव कोहली, अमरीश कुमार के साथ-साथ स्थानीय सुपरवाईजर भी मौके पर उपस्थित रहे।