चेयरमैन ने हिंदू समाज के जिम्मेदार लोगो के बीच जाकर दी होली की शुभकामनाएं।

भास्कर न्यूज़ उत्तरप्रदेश उत्तराखंड।

मुज़फ्फरनगर।पुरकाजी चेयरमैन जहीर फारूकी ने हिंदू समाज के जिम्मेदार लोगो के बीच जाकर उन्हें होली की शुभकामनाएं दी। चेयरमैन पुरकाजी बनने के बाद से पुरकाजी में सभी त्योहारों सहित होली के त्योहार पर होलिका दहन के स्थान पर टैंट लगवाकर सबके लिए कुर्सियों और पानी आदि की अच्छी व्यवस्था की जाने लगी है। आज जहीर फारूकी ने हिंदू समाज के जिम्मेदार लोगो के बीच जाकर ना केवल व्यवस्थाओं का जायजा लिया वहां सभी को शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर मुख्य रूप से भारती खुल्लर, मनीष गोयल, निर्दोष जैन,मणिकांत गोयल, संजय शर्मा, पप्पू परचून वाले,धीरज गर्ग,पप्पन गोयल, सादीराम पाल,दीपक माहेश्वरी, रमण सीमेंट वाले, विपुल ठाकुर,वंश अग्रवाल, सुशील वर्मा, निखिल , आकाश गोयल,आदि संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts