शामली जनपद के थानाभवन क्षेत्र में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर बूढ़ा बाबू तालाब के पास बाइक और कार की भिड़ंत में दो महिलाएं और एक युवक घायल हो गए। ग्राम कुड़ाना निवासी समीर (22) पुत्र समीम अपनी दादी हसीना (60) पत्नी मकसूद उमराव और चाची सलमा (28) पत्नी ताहिर के साथ एक वर्षीय बच्चा ताबिश को लेकर दादी की दवा दिलाने के लिए थानाभवन आए थे। दवा लेने के बाद जब वे वापस अपने गांव लौट रहे थे, तभी शामली की ओर से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए, जबकि कार चालक मौके पर ही कार छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना थाना भवन पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद समीर को पैर में फ्रैक्चर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
