राजगढ़ के सकट में रामेश्वर धाम में भव्य राम-श्याम दरबार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न, हजारों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की

राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के सकट के रामेश्वर धाम में भव्य राम एवं श्याम दरबार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हुआ। इस आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और पंगत प्रसादी ग्रहण की।

कस्बे की नदी किनारे स्थित रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर में जय हनुमान जन उपयोगी सेवा संस्थान ट्रस्ट सकट के तत्वावधान में नवनिर्मित चार धाम राम एवं श्याम मंदिर में श्रीराम, श्याम दरबार, गणेश जी, खाटू श्याम जी, बद्री विशाल, जगन्नाथ, रामेश्वर धाम, गिर्राज धरण एवं वेद माता गायत्री सहित कई देवी-देवताओं की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा विधि-विधानपूर्वक सम्पन्न हुई। इस अनुष्ठान को वाराणसी के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य विद्यासागर शास्त्री ने संपन्न करवाया।

मंदिर निर्माण एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ-साथ भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन भी ट्रस्ट द्वारा किया गया। मंदिर महंत रमाकांत एवं ट्रस्ट अध्यक्ष ने बताया कि भंडारा शुरू होने से पूर्व वृंदावन के प्रख्यात कथावाचक आचार्य ने श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए कहा कि मित्रता सच्ची होनी चाहिए, जैसे भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की थी। सच्चा मित्र वही होता है जो बिना स्वार्थ अपने मित्र की सहायता करता है। वर्तमान समय में स्वार्थ प्रधान मित्रता अधिक देखने को मिलती है, जो स्वार्थ पूरा होने के बाद समाप्त हो जाती है। सुदामा चरित के भावपूर्ण वर्णन को सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए।

इस भव्य आयोजन के समापन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। कस्बे सहित आसपास के दर्जनों गांवों के श्रद्धालु एवं दिल्ली, जयपुर, दौसा, अलवर, बसवा, बांदीकुई, राजगढ़ आदि स्थानों से आए भक्तों ने इस धार्मिक आयोजन में भाग लिया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts