खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विकास क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुज़फ्फरनगर। खंड शिक्षा अधिकारी खतौली पंकज अग्रवाल के द्वारा विकास क्षेत्र खतौली के विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार खंड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल के द्वारा। खतौली के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में निम्न स्थिति पायी गयी,प्राथमिक विद्यालय फुलत में बबली सहायक अध्यापिका प्रसूति अवकाश पर है।

और आरती बंसल सहायक अध्यापिका सीसीएल अवकाश पर हैं बाकी सभी अध्यापक और शिक्षामित्र उपस्थित मिले विद्यालय में पंजीकृत 130 बच्चों के सापेक्ष 90 बच्चे उपस्थित मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय फुलत में साक्षी जैन सहायक अध्यापिका आकस्मिक अवकाश पर मिली शिप्रा सहायक अध्यापिका विद्यालय में उपस्थित मिली पंजीकृत 104 बच्चों के सापेक्ष 56 बच्चे उपस्थित मिले। राय बहादुर घनश्याम सिंह जूनियर हाई स्कूल चंदसीना में अनिल कुमार सहायक अध्यापक आकस्मिक अवकाश पर मिले बाकी सभी अध्यापक उपस्थित मिले विद्यालय में पंजीकृत 70 बच्चों के सापेक्ष 36 बच्चे उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय चंदसिना में सभी अध्यापक उपस्थित मिले विद्यालय में पंजीकृत 73 बच्चों के सापेक्ष 60 बच्चे उपस्थित मिले।उच्च प्राथमिक विद्यालय चंदसिना में इंचार्ज अध्यापिका उर्मिला मसीह मेडिकल अवकाश पर है बाकी सभी अध्यापक उपस्थित मिले विद्यालय में पंजीकृत 52 बच्चों के सापेक्ष 39 बच्चे उपस्थित मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय अंबरपुर में सभी अध्यापक उपस्थित मिले विद्यालय में पंजीकृत 40 बच्चों के सापेक्ष 30 बच्चे उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय अंबरपुर में सुमित कुमार सहायक अध्यापक आकस्मिक अवकाश पर मिले बाकी सभी अध्यापक उपस्थित मिले विद्यालय में पंजीकृत 75 बच्चों के सापेक्ष 62 बच्चे उपस्थित मिले। कंपोजिट विद्यालय मथेड़ी में इंचार्ज अध्यापिका वारिजा चौधरी अवकाश पर मिली और स्नेह लता शिक्षामित्र अवकाश पर मिली बाकी अध्यापक उपस्थित मिले विद्यालय में पंजीकृत 12 बच्चों के सापेक्ष 9 बच्चे उपस्थित मिले। सभी स्कूलों में MDM में आज तहरी का वितरण किया गया। सभी अध्यापकों को और अधिक प्रयास के साथ बच्चों का शैक्षिक स्तर सुधारने के निर्देश दियें। सभी अध्यापको को निर्देशित दिया कि प्रतिदिन अभिभावकों से सम्पर्क करके स्कूलों में अधिक से अधिक नामांकन कराएं। शत प्रतिशत बच्चों की विद्यालय मे उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सभी शिक्षकों को संदर्शिका का नियमित प्रयोग करने के निर्देश दियें।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts