शारदेन स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई बॉक्सिंग में जीते मेडल।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

मुजफ्फरनगर ।आयोजित सीबीएसई जोनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शारदेन स्कूल के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में शारदेन स्कूल से 4 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 17 साल के ग्रुप में कक्षा 12 के गौरव चौधरी और कक्षा 10 के नकुल चौधरी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। वहीं, 19 साल के ग्रुप में कक्षा 12 के विश्वजीत ने गोल्ड मेडल हासिल किया।

इस प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर से केवल शारदेन स्कूल ने भाग लिया, और इनके कोच गौरव सांगवान के नेतृत्व में कठिन परिश्रम और समर्पण से यह उपलब्धि हासिल की गई। स्कूल के प्रबंधक श्री विश्व रतन जी और प्रधानाचार्य श्रीमती धारा रतन जी ने भी छात्रों और कोच का पूर्ण सहयोग किया, उन्हें प्रोत्साहित किया और आगे भी इसी प्रकार से मेहनत जारी रखने का आशीर्वाद दिया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts