भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी द्वारा सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर चलाए जा रहे एक सप्ताह के पीडीए वृक्षारोपण आह्वान पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर द्वारा मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कासमपुर खोला व काकरोली में अनेक स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया।
ग्राम काकरोली व ग्राम कसमपुर खोला में ग्रामीणों व सपा कार्यकर्ताओं के साथ वृक्षारोपण करते हुए सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर ने कहा की भाजपा सरकार में पर्यावरण की परवाह किए बिना कथित विकास के नाम पर लगातार लाखो करोड़ो पेड़ो को काटकर पर्यावरण संतुलन को नुकसान पहुंचाया जा रहा है इसलिए पर्यावरण के प्रति बेहद चिंतित समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर 1 जुलाई से 7 जुलाई तक पीडीए वृक्ष लगाकर पर्यावरण संतुलन को बचाये रखने के प्रयास समाजवादी पार्टी कर रही है। उन्होंने ग्राम कासमपुर खोला व ग्राम काकरोली में अनेक स्थानों पर पीडीए वृक्ष लगाकर अभियान को आगे बढ़ाया। पीडीए वृक्षारोपण अभियान में उनके साथ समाजवादी पार्टी के जिला सचिव इमरान खान एडवोकेट अनुज कुमार गुर्जर सहित क्षेत्र के अनेक ग्रामीण व सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।