शामली थानाभवन। फार्मर रजिस्ट्री के कार्य का निरीक्षण करने के लिए नायब तहसीलदार ने जन सेवा केन्द्रो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जन सेवा केन्द्रो पर कार्यरत कर्मचारियों को फार्मर रजिस्ट्री में कोताही न बरतने की हिदायत देते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने को कहा। जिससे फरवरी माह में आने वाली किसान निधि किसानो को मिल सके।उपजिलाधिकारी शामली विनय प्रताप भदोरिया के निर्देश पर थानाभवन पहुंचे नायब तहसीलदार सतीश यादव ने फार्मर रजिस्ट्री को लेकर नगर व क्षेत्र के जन सेवा केन्द्रो एहसान जनसेवा केंद्र, विशाल गर्ग जन सेवा केंद्र, बिट्टू कुमार जन सेवा केंद्र, विकास सैनी हरड फतेहपुर जन सेवा केंद्र आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान नया तहसीलदार सतीश यादव ने बताया कि सरकार ने किसानों की सुविधा के मद्देनजर विगत दिनों फार्मर रजिस्ट्री के कार्य का शुभारंभ किया था, जो करीब 15-20 दिनों से प्रदेशभर में चल रहा है। फार्मर रजिस्ट्री एक ऐसी प्रणाली है जिसमें किसानों की जानकारी को डिजिटल रूप में संग्रहित किया जाता है। इस प्रक्रिया के माध्यम से किसान अपनी भूमि का विवरण, फसल की जानकारी और बैंक खाता नंबर जैसे जरूरी डाटा को सरकारी पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि फार्मर रजिस्ट्री पर डाटा फीड होने के बाद ही किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किश्त का लाभ आसानी से मिल सकेगा। इस दौरान नायब तहसीलदार सतीश यादव ने बताया कि जन सेवा केंद्रों पर किसानों का डाटा तैयार किया जा रहा है। जो किसान डांटे में छूट रहे हैं उन किसानों को जन सेवा केंद्र पर जाकर अपना डाटा छतवा लेना चाहिए।
