एडवांस पैराडाइज में वेट लॉस कॉन्टेस्ट: सीमा बंसल ने 6 किलो घटाकर जीत हासिल की

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुज़फ्फरनगर।प्रकाश मार्केट स्थित एडवांस पैराडाइज हेल्थ क्लब में आयोजित फास्ट वेट लॉस कॉन्टेस्ट एक बड़ी सफलता रहा। इसमें विभिन्न वेट कैटिगरीज में लगभग 20 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अद्भुत प्रदर्शन किया। सीमा बंसल ने दो हफ्ते में 6 किलो वजन घटाकर पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि आयुषी ने 5 किलो वजन घटाया और हबीब ने लाइट वेट कैटेगरी में 5 किलो वजन घटाकर जीत हासिल की।

इस अवसर पर एडवांस पैराडाइज के डायरेक्टर कामेश्वर त्यागी और योग आचार्य नम्रता वत्स ने सभी विजेताओं को ट्रॉफी और क्राउन देकर सम्मानित किया। शताक्षी त्यागी को बेस्ट ट्रेनर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड मिला और पुरुष वर्ग में प्रदीप कुमार को उनके खिलाड़ियों की जीत के खुशी में बेस्ट ट्रेनर का अवार्ड प्रदान किया गया।साथ ही, साजिया, शीना, गुंजन, कविता, मीनाक्षी, सौम्या, रितु पवार, रितु शबनम, ईशा और दिव्या जैन को भी सम्मानित किया गया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts