मुजफ्फरनगर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह और अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व गजेंद्र कुमार की उपस्थिति में जिला पंचायत सभागार में 16-मीरापुर विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के सफल, शांतिपूर्ण और पारदर्शी आयोजन के लिए मतदान और मतगणना की तैयारियों पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचन कार्यों के प्रभारी और सहायक प्रभारी अधिकारियों को समय पर सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने बूथों पर सीसीटीवी कैमरे, बिजली, पानी, फर्नीचर, शौचालय, मतदान सामग्री किट, छोटे-बड़े वाहन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात की और सभी अधिकारियों को मतदान और मतगणना दिवस के लिए अपनी तैयारियां पहले से सुनिश्चित करने का आदेश दिया।ईओ नगरपालिका को मतगणना स्थल पर सफाई व्यवस्था का ध्यान रखने और किसी भी छुट्टा पशु को मण्डी परिसर में न घुसने देने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात भी की गई। मुख्य चिकित्साधिकारी ने मतदान सामग्री किट में स्वास्थ्य संबंधित दवाइयां शामिल करने की जानकारी दी।बैठक में सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे और निर्वाचन से संबंधित किसी भी शिकायत के निस्तारण में तत्परता दिखाने के निर्देश दिए गए।