भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
बागपत। जिला नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन बागपत के द्वारा आयोजित 24 वीं उत्तर प्रदेश सीनियर पुरुष व महिला नेटबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कुल 6 मैच खेले गए। इसमें महिला वर्ग के सेमीफाइनल और फाइनल और पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल और फाइनल खेले गए। महिला वर्ग में पहले सेमीफाइनल में जी बी नगर ने रायबरेली को 10-01 से दूसरे सेमीफानल में गाजियाबाद ने वाराणसी को 14-12 हराया। महिला वर्ग के फाइनल में गाजियाबाद ने जी बी नगर को 11-07 से हराया। पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल में गाजियाबाद ने जौनपुर को 11-07 से, गौतमबुद्धनगर ने मुजफ्फनगर को 10-09, पुरुष वर्ग के फाइनल में गाजियाबाद ने गौतमबुद्ध नगर को 19-15 से हराया। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में ललित बिष्ट गाजियाबाद को बेस्ट खिलाड़ी और महिला वर्ग में संजना चौधरी यूथ इंटरनेशनल खिलाड़ी गाजियाबाद को बेस्ट खिलाड़ी का पुरुस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि डा रामकरण सिंह संस्थापक गोपीचंद महाविद्यालय व किरणपाल राणा अध्यक्ष जिला ओलंपिक संघ बागपत, विशिष्ठ अतिथि डा प्रमोद प्रधान डायरेक्टर गोपीचंद महाविद्यालय, शिलांकुर केन सचिव उ प्र नेटबॉल स्पोर्ट्स संघ, राजविपिन सचिव वुशु, मास्टर वरुण माेघा ज्वाइंट सचिव जिला ओलंपिक संघ बागपत, विभा चौधरी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ,निशु राणा नेशनल खिलाड़ी वॉलीबॉल, दिक्ष चौधरी,पप्पल गोस्वामी सचिव जिला ओलंपिक संघ बागपत,
रैफरी की भूमिका में राहुल यादव,आरिफ खान, दिविज ,पंकज का सराहनीय कार्य रहा। आयोजक सचिव विवेक गिरी रहे।