शामली। थानाभवन नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा के आदेश के अनुपालन मे प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक , पोलोथिन के जब्तीकरण का अभियान चलाया गया। जिसमे नगर के मुख्य मार्ग, घंटाघर चौक, चौक बाजार, न्यू घास मंडी आदि जगहों पर प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक ,पोलोथिन की चेकिंग की गयी व प्रतिबंधित सामग्री का जब्तीकरण करते हुए कुल तेरह हजार जुर्माना वसूला गया।अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा ने अपील कि शासन द्वारा प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक, पोलोथिन का प्रयोग ,भंडारण न करें तथा नगर पंचायत थानाभवन को पोलोथिन मुक्त करने मे सहयोग करें। इसके बाद भी कोई व्यक्ति सिंगल यूज़ पोलोथिन , प्लास्टिक का उपयोग ,भण्डारण करता हुआ पाया जाता है। तो प्रतिबंधित सामग्री को जब्त करते हये शासन द्वारा दिए गए आदेशानुसार जुर्माना वसूला जायेगा। इस अभियान मे नगर पंचायत के कर्मचारी वसिक अहमद, मनीष कुमार शर्मा, फैजान, शुभम, श्रीकांत एवं जियो स्टेट एस बी एम से आशमा यासीन आदि मौजूद रहें।
