मुजफ्फरनगर में 1 दिसंबर को नगर के विकास कार्यों पर केंद्रित महत्वपूर्ण बैठक हुई। प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के आवास पर भाजपा नेता गौरव स्वरूप की उपस्थिति में विकास योजनाओं पर चर्चा की।
बैठक में शहर के मुख्य मार्गों के चौड़ीकरण, साइड पटरी निर्माण, चौराहों के सौंदर्यीकरण, स्ट्रीट लाइट्स लगाने और सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने पर विचार-विमर्श हुआ। मंत्री ने भोपा रोड, मेरठ रोड, हनुमान चौक, और कई अन्य प्रमुख स्थलों पर कार्ययोजना का खाका खींचा।साथ ही, सफाई कर्मियों की समस्याओं के समाधान और सफाई व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए गए। विद्युतीकरण और स्ट्रीट लाइट लगाने की परियोजनाएं भी चर्चा का प्रमुख हिस्सा रहीं। इस बैठक से नगर के आधारभूत ढांचे में सुधार की उम्मीदें बढ़ी हैं।