मुजफ्फरनगर : मकर संक्रांति पर हिंदू महासभा ने किया खिचड़ी प्रसाद का वितरण

मुजफ्फरनगर। अखिल भारत हिंदू महासभा एवं हिंदू महासभा जनकल्याण ट्रस्ट ने मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मोहन तायल और मनीष चौधरी ने शिरकत की। महासभा के सभी कार्यकर्ताओं ने तन, मन और धन से सहयोग करते हुए प्रसाद वितरण में भाग लिया।

भाजपा नेता मोहन तायल और वरिष्ठ समाजसेवी मनीष चौधरी ने इसे मानवता की सेवा और धर्म के लिए एक महान कार्य बताया। महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा और युवा प्रदेश अध्यक्ष कपिल कश्यप ने समाज और धर्म के प्रति महासभा की निष्ठा को दोहराते हुए कहा कि यह आयोजन हिंदुओं को जोड़ने और एकता को बढ़ावा देने का प्रयास है।

कार्यक्रम में विधि प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष बृजभूषण शर्मा और जिलाध्यक्ष संदीप मित्तल सहित अन्य नेताओं ने मानवता और सेवा को सर्वोच्च धर्म बताते हुए सभी कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की। प्रसाद वितरण में राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र चौधरी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष साक्षी वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष अरुण चौधरी, मंडल अध्यक्ष गौरव त्यागी, नगर अध्यक्ष पुलकित गोयल और अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts