मुजफ्फरनगर: कांवड़ यात्रा-2024 के सुगम संचालन हेतु जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया कांवड़ रुट का निरीक्षण

मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा-2024 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कांवड़ रुट का निरीक्षण किया। उन्होंने रामपुर तिराहा पर बनाये गए ड्यूटी प्वाइंट की जांच की और पुलिस कर्मियों को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था का संचालन स्वयं संभाला और कांवड़ियों के सुगम आवागमन हेतु ट्रैफिक का नियंत्रण किया।

इस दौरान पुलिस कर्मियों को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने, कांवड़ यात्रियों के साथ शालीनता से व्यवहार करने और उनकी हरसंभव सहायता करने के निर्देश दिए गए। किसी अप्रिय घटना या मेडिकल आपातकाल की स्थिति में तत्काल सहायता उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही, कांवड़ यात्रियों से वार्ता कर उनकी कुशलता पूछी गई और किसी भी असुविधा की स्थिति में डॉयल-112 पर कॉल करने की सलाह दी गई। इस निरीक्षण के दौरान भोपा डॉ. रवि शंकर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts