मुजफ्फरनगर: अपर जिलाधिकारी ने किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार ने खतौली स्थित रैन बसेरे का रात्रि में औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की परख की। उन्होंने तहसील व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि शीतलहर के दौरान कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे न सोए। इसके लिए संबंधित विभागों की जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं।उन्होंने यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि खुले में सोते पाए गए किसी भी व्यक्ति को तत्काल निकटतम रैन बसेरे में ले जाया जाए। जिला स्तर पर स्थापित ईओसी कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 9412210080 के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया।

कस्बे में जलाए जा रहे अलावों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने नायब तहसीलदार अमित रस्तोगी को निर्देश दिया कि तेज ठंड के मद्देनजर चिन्हित स्थलों पर निशुल्क कंबल वितरण जारी रखा जाए। साथ ही, हर पात्र व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया।इसके अतिरिक्त, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह और नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी प्रज्ञा सिंह ने नगर क्षेत्र के रैन बसेरों और अलाव स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए।24 घंटे सक्रिय रहेगी इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की हेल्पलाइन सेवा – 9412210080।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts