थानाभवन पुलिस और एसओजी की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब उन्होंने एक बदमाश के साथ मुठभेड़ की। घटना शामली जिले के ऊन मार्ग पर खानपुर रजवाहे के पास हुई, जहां पुलिस चेकिंग कर रही थी। बाइक पर सवार एक व्यक्ति ने जब पुलिस से रुकने का इशारा किया, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी और बाइक दौड़ा ली। पुलिस ने उसका पीछा करते हुए एक आम के बाग में घेर लिया, जहां मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश की पहचान इस्लाम उर्फ काला के रूप में हुई है, जो थाना कैराना के अकबरपुर सुनेटि का निवासी है। इस्लाम पर दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और वह कई राज्यों में सक्रिय था। उसकी गिरफ्तारी पर ₹25,000 का इनाम घोषित था। उसके कब्जे से चोरी की बैटरी और तमंचा कारतूस बरामद हुआ है। घायल बदमाश को इलाज के लिए थानाभवन सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और पुलिस उसकी आपराधिक गतिविधियों की जांच में जुटी हुई है।