औरैया के इंडियन ऑयल पुलिस चौकी हनुमान तिराहा स्थित श्री वीर हनुमान मंदिर में आयोजित प्रथम प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव के तहत कवि सम्मेलन ने शहर के सांस्कृतिक माहौल को उत्साह और देशभक्ति से भर दिया। श्री जय हनुमान सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में नगर के प्रमुख व्यक्तियों और साहित्य प्रेमियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज शर्मा ‘होटल वाले’ ने की, जबकि मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता रहे। शुभारंभ मंदिर प्रांगण में भगवान हनुमान जी का पूजन एवं माल्यार्पण करके किया गया। कवयित्री गीता चतुर्वेदी द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कवि सम्मेलन प्रारंभ हुआ। संचालन युवा ओज कवि गोपाल पांडे ने किया।
कवियों ने अपनी ओजपूर्ण और प्रेरणादायक कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। गोपाल पांडे ने राष्ट्रहित में राजनीति और संघर्ष की बात रखी, जबकि डॉ. गोविंद द्विवेदी ने राष्ट्रद्रोह के खिलाफ जागरूकता का संदेश दिया। अजय अंजाम ने मेवाड़ के वीर चेतक और उनके साहस को याद किया। गीता चतुर्वेदी ने अपने काव्य पाठ में तिरंगे की महिमा को प्रस्तुत किया, तो आशीष मिश्रा ने ग्रामीण जीवन की कठिनाइयों और संघर्षों का मार्मिक चित्रण किया।
इस आयोजन में नगर के अनेक गणमान्य नागरिक और साहित्यप्रेमी, जैसे बलदाऊ सिंह, सत्यनारायण मिश्रा, कृपा शंकर तिवारी, योगेश मिश्रा, राजमणि तिवारी, प्रवीण शुक्ला, अरविंद पांडे, और रमेश चंद्र मिश्रा उपस्थित रहे। यह कवि सम्मेलन न केवल हनुमान जी के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का माध्यम बना, बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति प्रेरणा का स्रोत भी रहा।