भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी, और जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने उनके जीवन और समाजवादी विचारधारा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण ने अंग्रेजों के खिलाफ देश की आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, और आजादी के बाद भी अहंकारी सरकारों के खिलाफ जनता की आवाज़ को उठाया।कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियों ने भी शिरकत की, जिनमें जिला सचिव रमेश चंद शर्मा, समाजवादी युवजन सभा जिला महासचिव आशीष त्यागी, समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश सचिव हनीफ इदरीसी, और अन्य नेता शामिल थे। सभी ने जयप्रकाश नारायण के विचारों पर चलने और समाज के उत्थान के लिए उनके संघर्षों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।