मुज़फ्फरनगर के अपर जिलाधिकारी प्रशासन और उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने 16-मीरापुर विधानसभा उप निर्वाचन 2024 की तैयारियों के तहत कूकड़ा मंडी में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
स्ट्रांग रूम में सुरक्षा और अन्य सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा करते हुए, उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की उचित व्यवस्था और उनकी निगरानी, बिजली आपूर्ति, पानी, शौचालय, फर्नीचर, साफ-सफाई और पार्किंग की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही, बैरिकेडिंग और सुरक्षा बल की तैनाती के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए गए।अपर जिलाधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह ने इस निरीक्षण के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों से उप निर्वाचन के दौरान स्ट्रांग रूम की तैयारियों को समय पर और प्रभावी रूप से पूरा करने की आवश्यकता जताई। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप और उप जिलाधिकारी प्रवीण कुमार समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।