बढ़ने लगी तपिश, रात का पारा औसत से पांच डिग्री ज्यादा

प्रयागराज। मौसम के तेवर तल्ख होने लगे हैं। अब रात भी गर्म हो चली है। ऐसे में लोग घर और कार्यालयों में कूलर, एसी चलाने लगे हैं। शनिवार को न्यूनतम पारा अपने मार्च महीने के औसत 19.1 डिग्री सेल्सियस से पांच डिग्री अधिक 24.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।रात में भीषण उमस और गर्मी से लोगों को जूझना पड़ा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले समय में दिन और रात के तापमान में उछाल आएगा। शुक्रवार की देर रात बादलों के छाने के साथ कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होने से लोगों को राहत की उम्मीद हुई। लेकिन उनकी सोच पर तब पानी फिर गया जब कुछ ही देर में गर्मी के साथ उमस सताने लगी। रात में एसी और कूलर चलाना पड़ा। शनिवार की सुबह तीखी धूप से हुई। जिसकी वजह से 11 बजे तक दिन का पारा 37 डि. से. तक पहुंच गया। धूप से बचने

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts