हारुन अली सिद्दीकी की जनप्रतिनिधियों से अपील: बुढ़ाना के विकास के लिए बस सेवा पुनः शुरू करें और सौंदर्यकरण कार्य कराएं

बुढाना। समाजवादी पार्टी माइनॉरिटी सेल के राष्ट्रीय सचिव हारुन अली सिद्दीकी ने पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे बुढ़ाना के विकास के लिए अपने विशेष अधिकारों का प्रयोग कर बुढ़ाना व क्षेत्र के ग्रामीणों को लाभ दिलाने का काम करें। सर्व प्रथम मेरठ से शामली व करनाल तथा करनाल से शामली व मेरठ जाने वाली रोडवेज बसों का संचालन बुढ़ाना चरण सिंह तिराहे से होकर कराया जाए। पूर्व में प्रदेश में सपा शासन के दौरान इन बसों का संचालन मेरे अथक प्रयास से बुढाना से कराया गया था। बुढ़ाना के साथ आसपास के लोगों को भी मेरठ व शामली जाने के लिए बायवाला व गढी सखावतपुर नही जाना पड़ता था। कुछ बसें बुढाना से सीधे दिल्ली के लिए लगवाई गई थी परंतु प्रदेश में सपा शासन बदले जाने के बाद ये सेवा बंद कर दी गई। जिसमें लोगों को यह सेवा बंद होने से कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरे मेरा जनप्रतिनिधियों से सुझाव है कि खतौली तिराहे से लेकर बुढ़ाना हिंडन नदी पुल तक डिवाइडर बनवाने के साथ हिंडन नदी पुल का सौंदर्यकरण कराकर दोनों साइड में लाइट व्यवस्था व खतौली तिराहे तक डिवाइडर पर लाइट की व्यवस्था कराई जाए ताकि कस्बे की खूबसूरती को बढ़ाया जा सके। मैं समझता हूं कि अगर जनप्रतिनिधि इसमें प्रयास करें तो एमडीए व लोनिवि द्वारा ये कार्य शीघ्र कराया जा सकता है व बसो के संचालन हेतु प्रमुख सचिव परिवहन व परिवहन आयुक्त लखनऊ से जनहित में आदेश पारित कराकर ये सेवा भी शीघ्र चालू कराई जा सकती है। मेरी आशाओं के साथ वर्तमान जनप्रतिनिधियों व पूर्व जनप्रतिनिधियों से विनम्र अपील है कि कृपया ये दोनो कार्यों को संज्ञान में लेकर जनहित में यह कार्य कराने की महान कृपा करें।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts