मुजफ्फरनगर , जानसठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पंत और महासचिव दीपेश गुप्ता के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंत्री ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम पर सड़क का लोकार्पण किया और जानसठ बार के 50 वर्ष पूरे होने पर एक पत्रिका का विमोचन किया। मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब के दिखाए मार्ग पर चलकर समाज की उन्नति संभव है और उन्होंने समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए काम किया।
मंत्री अनिल कुमार ने वकीलों के हित में सदैव कार्य करने का आश्वासन दिया और कहा कि उन्होंने बाबा साहब के नाम पर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली केंद्रीय मंत्री से मिलने के अपने अन्य कार्यक्रम को रद्द किया। इस आयोजन में प्रमुख समाजसेवी और युवा अधिवक्ता राहुल गोयल एडवोकेट का विशेष योगदान था। कार्यक्रम में अन्य उपस्थित लोग भी मंत्री जी के कार्यों की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त कर रहे थे।