पुरकाजी:तुगलकपुर स्कूल में गांधी और शास्त्री जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

पुरकाजी 2 अक्टूबर। पीएम श्री कंपोजिट स्कूल तुगलकपुर में प्रधानाध्यापक मेराज खालिद रिजवी के नेतृत्व में गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सर्वप्रथम दोनों महान पुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी गई ।इस अवसर पर बच्चों द्वारा गगन चुंबी नारे लगाए इसके उपरांत मेराज खालिद रिजवी ने दोनों महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारत की आजादी में सत्याग्रह आंदोलन, नमक आंदोलन, दांडी मार्च, असहयोग आंदोलन और भारत छोड़ो आंदोलन तक दोनों महापुरुष कंधे से कंधा मिलकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का नेतृत्व करते हुए भारत को अंग्रेजों से आजाद कराने की मुहिम को इस मुकाम तक पहुंचाया कि अंग्रेजों को भारत छोड़कर जाना पड़ा ।जब गांधी जी ने नारा दिया कि करो या मरो अंग्रेजों को समझ आ गया कि अब भारत से जाना पड़ेगा तो उन्होंने 15 अगस्त 1947 को भारत को स्वतंत्र राष्ट्र घोषित कर दिया। आजादी के बाद महात्मा गांधी को भारत का राष्ट्रपिता बनाया गया और हमारे दूसरे महान व्यक्तिव लाल बहादुर शास्त्री जी को भारत का द्वितीय प्रधानमंत्री बनने का अवसर प्राप्त हुआ ,उनकी सादगी के सभी कायल थे । इस अवसर पर ग्राम प्रधान अनिल गोतम, अध्यापकगण कुलदीप कुमार, रश्मि ,दुष्यंत कुमार शर्मा, रूबी, दीपशिखा रानी, सपना, सुभाष चंद्र, बाबर, फैजल रिजवी, रूशदा अंजुम रिजवी और छात्र-छात्राएं वार्तिक, नंदिनी, जमुना ,राधिका, खुशबू, मुस्कान, मोहित, सावन, प्रियांशी अंबेडकर ,अरमान,शायमा, खुशबू , सुहाना,अलमताना आदि का सहयोग सराहनीय रहा । इस अवसर पर बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया सभी बच्चे प्रसन्न नजर आए।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts