शामली . नगर पंचायत थानाभवन की सीमा के अंतर्गत पट्टों की जांच और निगरानी के लिए एक विशेष पट्टा समिति का गठन किया गया है। अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा ने बताया कि नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से इस समिति के गठन का निर्णय लिया गया। समिति की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्षा राव मुश्यदा करेंगी, जबकि संयोजक के रूप में अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा कार्य करेंगे।

समिति में दिनेश कुमार, महबूब, नीरज गोयल, विनोद सैनी और अंशुल गर्ग एडवोकेट को सदस्य बनाया गया है। समिति का कार्यकाल 22 जनवरी से प्रारंभ होकर 1 वर्ष तक रहेगा, जिसे आवश्यकता पड़ने पर बहुमत से प्रस्ताव पारित कर बढ़ाया जा सकता है।
समिति का मुख्य उद्देश्य पूर्व में आवंटित पट्टों की जांच करना, रिपोर्ट तैयार करना और अनियमितताओं के मामलों में पट्टों को निरस्त करने के लिए संकल्प प्रस्तुत करना है। समिति की बैठक प्रत्येक 15 दिन में आयोजित की जाएगी, ताकि पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित किया जा सके।