मीरापुर उपचुनाव 2024: शांतिपूर्ण संचालन के लिए जिलाधिकारी ने की बैठक

भास्कर न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुजफ्फरनगर जिला पंचायत सभागार में मीरापुर विधानसभा उपचुनाव 2024 को शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समस्त प्रभारी अधिकारियों और सहायक प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आगाह किया कि उपचुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है, इसलिए जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्वाचन संबंधी जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं, वे अपने कार्यों को अच्छी तरह से पढ़ें और समझें।

इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी पहले से बूथों का निरीक्षण कर लें और यह सुनिश्चित करें कि बूथों की स्थिति सही है, वहाँ तक वाहन पहुँच सकता है या नहीं, इस आधार पर रूट चार्ट तैयार किया जाए। इसके अलावा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को कार्मिकों का डाटा शीघ्र फीड करने के निर्देश दिए गए। सभी संबंधित अधिकारियों को समय पर अपने कार्य पूरे करने के भी निर्देश दिए गए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व गजेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी और पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts