काकोरी के शहीदों की स्मृति में सांस्कृतिक और पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित

भास्कर न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

शाहपुर। काकोरी ट्रेन एक्शन दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय में काकोरी के शहीदों की स्मृति में सांस्कृतिक और पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

शहीदों को याद करते हुए महाविद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार और फूल के पौधों का रोपण किया गया। जिसमें शिवानी द्वारा अशोक का पौधा, कल्पना द्वारा गुलाब, पियूष द्वारा सदाबहार और आबिद द्वारा गुड़हल के पौधे रोपित किये गए। महाविद्यालय की तरफ से इस अवसर पर आम के पौधे का रोपण प्राचार्य डॉ हरीश कुमार द्वारा किया गया ।सांस्कृतिक कार्यक्रम के क्रम में छात्रों द्वारा भाषण, गीत आदि प्रस्तुत किये गए इस अवसर पर प्रोफेसर आदित्य कुमार, डॉ संतरेश रानी ने अपने विचार व्यक्त किये, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हरीश कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए काकोरी ट्रेन एक्शन को भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताते हुए काकोरी के शहीदों को नमन किया। संचालन करते हुए अरविन्द कुमार ने काकोरी ट्रेन एक्शन के 100 साल पुरे होने पर शहीद क्रन्तिकारियों की शहादत के प्रति अपनी श्रद्धा ज्ञापित करते हुए उनके बलिदान को याद किया इस अवसर पर महाविधालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts