भास्कर न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
शामली के धीमानपुरा क्षेत्र में एक्सिस बैंक में हुई इस लूट की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मंगलवार दोपहर को एक हथियारबंद बदमाश ने बैंक में घुसकर शाखा प्रबंधक और कैशियर को बंधक बनाकर 40 लाख रुपये लूट लिए। बदमाश ने धमकी दी कि अगर उसे पैसे नहीं मिले, तो वह या तो खुद को मार डालेगा या शाखा प्रबंधक को मार देगा। बदमाश ने सुसाइड नोट दिखाकर अपनी स्थिति की गंभीरता भी जताई।
लूट की इस घटना के बाद बदमाश अपनी बाइक से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की भी पड़ताल की जा रही है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।