भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
थानाभवन ,कादरगढ़ गांव में हुए हमले के मामले में कश्यप समाज के लोगों ने पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ प्रदर्शन किया। गोगा महाड़ी मेले के दौरान कान में बाजा बजाने को लेकर हुए विवाद में कृष कश्यप पर लाठी-डंडों से हमला किया गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपियों के खिलाफ तहरीर देने के बावजूद कार्रवाई न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस चौकी पर जमकर नारेबाजी की। करीब दो घंटे के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिससे प्रदर्शनकारियों का गुस्सा शांत हुआ।