वार्षिकोत्सव में बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति ने मन मोहा

उच्च प्राथमिक विद्यालय भोजपुर भोपतपुर में वार्षिक उत्सव एवं रिजल्ट कार्ड वितरण का कार्यक्रम विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष विपिन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेंद्र प्रकाश भटनागर के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गएl जिसमें उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों द्वारा सोशल मीडिया का प्रभाव नाटक की सराहना की गई। इसी दौरान छात्रा रितिका द्वारा ज्वालामुखी से कैसे लावा निकलता है को वर्किंग मॉडल के द्वारा प्रस्तुत किया गया l जिसकी काफी सराहना हुईl कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरेंद्र प्रकाश भटनागर ने उपस्थित अभिभावकों एवं कक्षा 8 के उत्तीर्ण बच्चों को चेताया कि अगले 4 वर्षों में आपकी संगत ही आपका भविष्य निर्धारित करेगीl उन्होंने कहा कि बच्चियों के हाथों में मोबाइल या चूड़ियां नहीं बल्कि अच्छी किताबें दो ताकि देश के वर्तमान के साथ-साथ भविष्य का निर्माण हो सके कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के अध्यापक नैना व आरती का विशेष योगदान रहाl कार्यक्रम में संकुल प्रभारी धर्म सिंह,ग्राम प्रधान ब्रहमपाल सिंह,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री पंकज बिश्नोई, सोनिया चौधरी, रेखा, अंजू सैनी, विजयपाल सिंह ,ओमवीर सैनी, गाजरों देवी ,वर्षा रानी आदि उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts