चौधरी शाह आलम ने शामली और चरथावल के किसानों से की मुलाकात,

भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम ने जिला शामली और चरथावल ब्लॉक के दर्जनों गांवों का दौरा कर किसान साथियों से मुलाकात की। उन्होंने गांव जिजोला में जिला अध्यक्ष हुसैन चौहान के आवास पर आयोजित बैठक में किसानों की समस्याएं सुनीं। बैठक की अध्यक्षता चौधरी गयासुदीन ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव इंतजार राणा ने किया।

चौधरी शाह आलम ने किसानों को सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया और संगठन के विस्तार के लिए पदाधिकारियों से अपील की। हरियाणा पानीपत से आए किसानों ने बैठक में संगठन में आस्था जताते हुए सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान सर्वसम्मति से जाबिर राणा को हरियाणा पानीपत का कार्यकारी जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

अपने तूफानी दौरे के दौरान उन्होंने संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की और किसानों एवं मजदूरों के उत्पीड़न को बर्दाश्त न करने का संकल्प लिया। जल्द ही सभी ब्लॉक के गांवों का दौरा कर किसानों की समस्याएं सुनी जाएंगी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts