भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
शाहपुर। महाविद्यालय प्रोफेसर को गत दिवस पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने पर प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ ने बुके देकर स्वागत किया।
कस्बा स्थित राजकीय महाविद्यालय मे राजनीति विज्ञान विभाग मे प्रोफेसर पद पर कार्यरत संतरेश रानी को गत दिवस चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ मे आयोजित दीक्षांत समारोह मे पीएचडी. की उपाधि प्रदान की गई।बुधवार को महा विद्यालय पहुंचने पर प्रो संतरेश रानी को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हरीश कुमार सहित समस्त स्टाफ ने बुके देकर स्वागत किया।प्राचार्य द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे महाविद्यालय की विशेष उपलब्धि बताई l इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार ने सुश्री संतरेश रानी को डॉ. संतरेश रानी बनने की बधाई देते हूए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की l डॉ. संतरेश रानी ने अपना शोध कार्य सनातन धर्म महाविद्यालय मुज़फ्फरनगर मे राजनीति विज्ञान के प्रो डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन मे स्थानीय स्वशासन मे महिलाओ की राजनीतिक सहभागिता एवं जागरूकता विषय पर अपना शोध कार्य पूर्ण कर उपाधि प्राप्त की है l