राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: मुजफ्फरनगर में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान आयोजित

मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अवसर पर 16 जनवरी को अहिल्याबाई होल्कर चौक पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में किया गया।कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल चौबे, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अजय कुमार मिश्र और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सुशील मिश्र ने मार्गदर्शन प्रदान किया।

यातायात प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के महत्व और नियमों का पालन करने की आवश्यकता पर जागरूक किया। डा. राजीव कुमार ने नाबालिगों से वाहन न चलाने की अपील की। जागरूक वाहन चालकों को फूलमालाओं से सम्मानित किया गया और नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों को प्रेरित किया गया।सड़क दुर्घटनाओं और जन हानि रोकने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार और डा. राजीव कुमार ने बच्चों के हित में भी जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts