मुजफ्फरनगर में 21 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित, गांधी जयंती पर सम्मान समारोह आयोजित।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुजफ्फरनगर में 2 अक्टूबर 2024 को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 2023 में चिन्हित 21 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया।कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल, जिलाधिकारी श्री उमेश चन्द्र मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी श्री संदीप भागिया, और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम. एस. फौजदार की उपस्थिति में ग्राम प्रधानों को महात्मा गांधी की कांस्य रंग की मूर्ति और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

राज्यमंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल ने समाज से क्षय रोगियों को गोद लेकर पोषण पोटली देने का आह्वान किया ताकि जल्द से जल्द टीबी मुक्त समाज का निर्माण हो सके। उन्होंने खुद छह क्षय रोगियों को गोद लेकर नि-क्षय मित्र बनने का उदाहरण प्रस्तुत किया। अन्य अधिकारियों ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया।इस कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को भी सम्मानित किया गया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts