भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
मुज़फ्फरनगर। ज़िला कारागार में निरुद्ध बंदियों से मिलने कारागार पर आने वाले मुलाकातियों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से। कारागार पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी अपर जिला निर्वाचन अधिकारी गजेन्द्र कुमार जी.आई.सी. के प्रधानाचार्य शैलेंद्र त्यागी,एवं जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने अनूठी पहल करते हुए कारागार पर आने वाले मुलाकातियों के हाथ पर प्रतिदिन लगने वाली मोहर को बदलते हुए ’एक वोट, एक सोच’, ’वोट फॉर इंडिया’, ’मतदान 19 अप्रैल’, ’पहले मतदान, फिर जलपान’ आदि स्लोगन वाली मोहर तैयार करायी गयी। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों एवं कारागार में निरुद्ध बंदियों द्वारा महत्वाकांक्षी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ’स्वीप’ के अन्तर्गत तैयार किये गये बैनर व पेंटिंग की प्रदर्शनी के साथ साथ मतदाता जागरूकता सेल्फी प्वाइंट का भी उद्घाटन मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। कारागार प्रशासन की इस पहल की प्रशंसा करते हुए अपर जिलाधिकारी अपर जिला निर्वाचन अधिकारी गजेन्द्र कुमार ने कहा कि मतदान सभी का अधिकार है, जिसे सभी को प्रयोग करना चाहिए। मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी को घर से बाहर निकलना होगा। इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने कहा कि बिना लोकतंत्र की मजबूती के राष्ट्र के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है। मतदान करना मात्र एक अधिकार ही नहीं बल्कि स्वस्थ लोकतंत्र में प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी और कर्तव्य भी है। साथ ही बताया कि मतदान के लिए जागरूक करने के लिए शुरू किया गया कार्यक्रम मतदान तक अनवरत चलता रहेगा। जी.आई.सी. के प्रधानाचार्य शैलेंद्र त्यागी ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय आदि प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी मताधिकार का प्रयोग करें। कारागार प्रशासन की इस अद्भुत पहल से कारागार पर आये मुलाकाती एवं बंदीगण भी उत्साहित नजर आये। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेलर राजेश कुमार सिंह, चिकित्साधिकारी डाॅ॰ परितोष मुद्गल शर्मा, उप-जेलर हेमराज सिंह, यषकेन्द्र यादव एवं समस्त कारागार स्टाफ आदि उपस्थित रहे।