मुज़फ्फरनगर से मेरठ तक 6 लेन हाईवे और ओवरब्रिज निर्माण को लेकर बड़ी प्रगति हुई है। प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल के प्रयासों के तहत केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद यह परियोजना स्वीकृत हुई है। इस हाईवे के साथ कूकड़ा-बिलासपुर चौक और मंसूरपुर में ओवरब्रिज बनाए जाएंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग की टीम ने इस संबंध में विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत की है।
परियोजना निदेशक संतोष यादव ने जानकारी दी कि जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मंत्री कपिल देव ने बताया कि 6 लेन हाईवे से यात्रियों को निर्बाध और सुरक्षित यात्रा मिलेगी। साथ ही, कूकड़ा-बिलासपुर चौक पर यातायात की समस्या और दुर्घटनाओं से राहत मिलेगी।
इसके अलावा, संधावली पुल का विस्तार और अन्य ओवरब्रिज निर्माण कार्य भी प्राथमिकता में हैं। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के नेतृत्व में सड़क निर्माण कार्य अभूतपूर्व गति से हो रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।