क्रिकेट खेलने विवाद के बाद युवक का मर्डर, रुड़की के पनियाला गांव में पुलिस का फ्लैग मार्च

क्रिकेट खेलने को लेकर उपजे मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया था। मामला इतना बढ़ गया कि युवक का मर्डर कर दिया गया था। युवक की हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया था। पुलिस और अर्ध सैनिक बलों के जवानों ने शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में फ्लैग मार्च किया।यह पूरा हैरान करने वाला मामला रुड़की के पनियाला गांव का है। युवक की हत्या के बाद पुलिस पनियाला में सतर्क नजर बनाए हुए है। पीएसी की भी गांव में तैनाती की गई है। हत्या के आरोप में सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी मौके से फरार हो गए थे। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला निवासी नसीम ने तहरीर देकर बताया कि बीते मंगलवार को गांव में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। खेल में क्रिकेट की गेंद सरकारी स्कूल के पास चली गई थी। पुत्र कासिम गेंद लेने गया था।जहां उस्मान और कासिम में कहासुनी हुई थी। उस्मान ने अपने परिवार के साथ मिलकर कासिम की लाठी डंडों से पिटाई की थी। गांव के जिम्मेदार लोगों ने सुलहनामा कराया था। उस्मान पक्ष परिवार से रंजिश रखने लगा।

रविवार को रोजा इफ्तारी के बाद कासिम गांव के चौक पर खड़ा था। उस्मान पक्ष के लोग धारदार हथियार और लाठी डंडे लेकर पहुंचे। रंजिश में कासिम पर हमला कर दिया था। शोर शराबा होने पर पुत्र सद्दाम और परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंचने लगे थे।
हथियारों से लैस उस्मान पक्ष ने परिवार को बीच बचाव में पीटना शुरू कर दिया था। जान बचाकर भाग रहे दूसरे पुत्र सद्दाम के पेट में छुरा मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए रविवार देर शाम से ही गांव में डेरा डाल लिया था। गांव में पीएसी भी तैनात की गई है।

गंगनहर कोतवाली के इंस्पेक्टर गोविंद कुमार ने बताया कि मुनीर, कदीर, उस्मान, अकरम पुत्र महफूज उर्फ फैलू और रिजवान उर्फ बावला, सऊफ और रऊफ पुत्र उस्मान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गईं है। लगातार दबिश दी जा रही है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts