अंतरिक्ष में मिलेगा दुनिया का सबसे महंगा डिनर, आसमान छूती है कीमत !

अलग-अलग स्वाद के खानों को चखना किसे नहीं पसंद होता. पर कई बार बड़े होटलों में खाना इतना महंगा हो जाता है कि हर कोई उसे अफोर्ड ही नहीं कर सकता, पर क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा डिनर, इतना ज्यादा गहंगा है कि आग आदगी को वो खाने के लिए लोन लेना पड़ जाएगा!

ये हम मजाक नहीं कर रहे हैं, जब आपको कीमतों का अंदाजा लगेगा, तो आपको हमारी बात समड़ा आएगी, ये डिनर (world’s most expensive dinner) धरती पर नहीं, बल्कि स्पेस में मिलेगा.

जिस स्पेस शिप से यात्री ऊपर जाएंगे, उसे एक स्पेस बैलून उड़ाकर ले जाएगा.

मिरर वेबसाइट के अनुसार न्यूयॉर्क की एक स्पेस टेक कंपनी, स्पेस वीआईपी (SpaceVIP) एक खास डिनर का आयोजन करने जा रही है. ये दुनिया का सबसे महंगा डिनर होगा. स्पेस वीआईपी इस डिनर (Dinner in space) को एक स्पेस बैलून पर आयोजित करेगी और ये उस जगह पर होगा, जहां धरती का अंत और अंतरिक्ष की शुरुआत होती है. सिर्फ 6 लोग ही इस डिनर का लुत्फ उठा पाएंगे. अब जब डिनर इतना खास है और सिर्फ 6 लोगों के लिए है, तो ये बात भी आप समझ ही गए होंगे कि इसकी कीमत कितनी ज्यादा होगी.6 यात्रियों को ही ये डिनर करने का मौका मिलेगा.

2025 में होगा प्रोग्राम होगा लॉन्च

ये डिनर अंतरिक्ष में कुछ चुनिंदा लोगों को खिलाया जाएगा. एक आदमी को इस डिनर को करने के लिए 4 करोड़ रुपये चुकाने पड़ेंगे. इस वजह से डिनर को दुनिया का सबसे महंगा डिनर बताया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार शेफ रैमस मंक इस खाने को तैयार करेंगे. वो कोपनहेगन के एल्कैमिस्ट रेस्टोरेंट के शेफ हैं. स्पेस में जाने की ये यात्रा 6 घंटे की होगी. इसे फ्लोरिडा से साल 2025 में लॉन्च किया जाएगा.

1 लाख फीट की ऊंचाई पर ले जाएगा यान

ये डिनर, स्पेस पर्सपेविटेव की स्पेसशिप नेप्च्यून पर आयोजित होगा जिसे दुनिया की पहली कार्बन न्यूट्रल स्पेस शिप बताया जा रहा है. इस क्राफक्ट को एक स्पेस बैलून की जरूरत पड़ेगी, जिसकी मदद से ये 1 लाख फीट की ऊंचाई तक जाएगा. यात्रियों से जो पैसे लिए जा रहे हैं, वो सिर्फ अंतरिक्ष तक जाने और खाने के लिए नहीं, बल्कि अन्य सुख-सुविधाओं के लिए भी चार्ज किए जा रहे हैं. उन 6 लोगों के लिए खास रेस्टरूम तैयार किए जाएंगे, जिसे स्पेस-स्था नाम दिया गया है. फ्रेंच फैशन हाउस ओगियर, हर यात्री के लिए खास आउटफिट को डिजाइन करेगा, जो इनोवेटिव फैब्रिक से बनेंगे. इस कार्यक्रम का स्पेस टूरिज्म के छेत्र पर नाभकारी प्रभाव पड़ेगा. यात्रा से जो भी लाभ होगा, वो स्पेस प्राइज़ फाउंडेशन को दे दिया जाएगा. आपकी इसपर क्या राय

है?

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts