भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
मुज़फ्फरनगर। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 1987 में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाने का फैसला किया गया,राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर आर्यपुरी में एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत संस्था मे निरुद्ध किशोरों को तम्बाकू के सेवन से होने वाली हानियों बीमारियों के प्रति किया गया जागरूक,राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर तम्बाकू मुक्त परिसर जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी एवम मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया के निर्देशन में बाल सरंक्षण किशोरों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य विकास हेतु जिला बाल सरंक्षण अधिकारी संजय कुमार एवम बाल कल्याण समिति से डॉ राजीव कुमार द्वारा किया गया कार्यशाला जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
बाल कल्याण समिति से डॉ राजीव कुमार द्वारा किशोरों को तम्बाकू उत्पादों का सेवन न करने हेतु दिलवाई गई शपथ। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के इस अवसर पर हम यह शपथ लेते हैं कि जीवन में हम कभी भी किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे एवं अपने परिजनों या परिचितों को भी तम्बाकू उ त्पादों एवं किसी भी नशे का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे। उक्त कार्यशाला में विधि सह परिवीक्षा अधिकारी हेमलता, वरिष्ठ सहायक कैलाश,तारिक सहायक सह प्रविष्टि प्रचालक, संजय कुमार आउटरीच कार्यकर्ता तथा संस्था प्रभारी मोहित कुमार के मार्गदर्शन में राजकीय संप्रेक्षण गृह स्टाफ प्रदीप कुमार, नीरज, विपिन तथा सुरजीत एवम किशोरों द्वारा प्रतिभाग किया गया।