महिला जिला चिकित्सालय में मनाया गया विश्व स्तनपान दिवस।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

मुज़फ्फरनगर। महिला जिला चिकित्सालय में मनाया गया विश्व स्तनपान दिवस सीएमएस ने बताई विशेषता। जिला महिला चिकित्सालय में विश्व स्तनपान सप्ताह धूमधाम से मनाया गया इस दौरान महिला सीएमएस डॉक्टर आभा आत्रे ने स्वास्थ्य विभाग की एएनएम और मरीज के साथ मौजूद तिमहारदारों के साथ एक गोष्ठी कर उन्हें विश्व स्तनपान दिवस के बारे में अवगत कराया और उसकी विशेषताओं से महिलाओं और स्टाफ को अवगत कराया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts