क्या यूपी में बंद होंगे McDonald’s, Burger King? योगी सरकार का आदेश

कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने विशेष आदेश जारी किए हैं। कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू हो रही है। सरकार ने अपने आदेशों में सभी दुकानदारों और विक्रेताओं को नेम प्लेट लगाने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही यूपी सरकार ने यह भी आदेश जारी किया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान अगर कोई रेस्टोरेंट, होटल या फूड चेन हलाल प्रोडक्ट्स बेचता पाया गया तो उस पर भी सख्त कार्रवाई होगी।इस नए आदेश से KFC, मैकडोनाल्ड और बर्गर किंग जैसी खाद्य श्रृंखलाएं (Food Chains) पर भी संकट के बादल मंडरा गए हैं क्योंकि अक्सर देखा गया है कि ये फूड चेन अपने यहां न सिर्फ हलाल प्रोडक्ट्स बेचती हैं बल्कि बाकायदा हलाल सर्टिफिकेट भी दीवार पर टांगे रखती हैं। सीएमओ की ओर से नोटिस जारी कर कहा गया है कि जो दुकान, रेस्तरां और आउटलेट्स हलाल प्रमाणित उत्पाद बेच रहे हैं, वे कांवड़ यात्रा के दौरान बंद रहेंगे।

जानें जयपुर की मेयर ने क्या कहा?

मेयर ने कावड़ यात्रा को लेकर सीएम को पत्र लिखने की बात कही। उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा के मार्गों की पवित्रता का ध्यान रखा जाए। कुछ लोग दुकान या कंपनी का अपने धर्म से अलग नाम रखकर व्यवसाय कर रहे हैं। सोशल मीडिया से जानकारी मिली है कि सियाराम नाम से कंपनी चलाने वाले तीनों मालिक मुस्लिम हैं। ऐसे में पता चलना चाहिए कि कोई हिंदू देवी देवताओं के नाम से गलत काम तो नहीं कर रहा है।

यूपी में नेमप्लेट लगाने का फरमान

आपको बता दें कि यूपी में कांवड़ के मार्गों पर स्थित खाने पीने की दुकानों पर नेमप्लेट लगानी होगी। दुकानों के बाहर मालिक का नाम और उसकी पहचान लिखनी है। सबसे पहले मुजफ्फरनगर प्रशासन ने दुकानदारों को नेमप्लेट लगाने का आदेश दिया था। इसके बाद यह आदेश पूरे प्रदेश में लागू हो गया, लेकिन इसे लेकर योगी सरकार ने कोई लिखित निर्देश जारी नहीं किया है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts