महाकुंभ के लिए सड़कों का चौड़ीकरण एक महत्वपूर्ण कदम है।

प्रयागराज। महाकुंभ को लेकर कई सड़कों का चौड़ीकरण किया जाना है। दो किलोमीटर लंबी फोर लेन सड़क को दो विभाग मिलकर चौड़ीकरण करेंगे। एक विभाग लगभग 500 मीटर तक लाला लाजपत राय रोड को सिक्स लेन करेगा।दूसरा विभाग दूरदर्शन केंद्र से कमिश्नर कार्यालय के सामने वाली फोर लेन सड़क को मजार तिराहा तक दो से तीन मीटर तक चौड़ाई बढ़ाएगा। लगभग आठ करोड़ रुपये का बजट खर्च किया जाएगा।

लखनऊ, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और अयोध्या की राह को आसान बनाने के लिए मलाक हरहर से स्टेनली रोड (म्योराबाद चौराहा) तक सिक्स लेन पुल का निर्माण सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से कराया जा रहा है। सिक्स लेन पुल से संगम की ओर जाने वालों को असुविधा न हो उसके लिए लाला लाजपत राय रोड को सिक्स लेन इसी विभाग की ओर से किया जाएगा।कमिश्नर कार्यालय से उत्तर की ओर मजार तिराहा तक सड़क का चौड़ीकरण पीडीए कराएगा।

चौड़ीकरण की जद में कितने मकान आ रहे हैं?उसका निरीक्षण किया जा चुका है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर जहां लगभग पांच करोड़ के बजट से सड़क का चौड़ीकरण करने की योजना है।वहीं पीडीए की ओर से दो से तीन करोड़ का बजट खर्च किया जाएगा। वहीं स्टेनली रोड और लाला लाजपत राय रोड के सामने से म्योहाल चौराहे तक चौड़ीकरण किया जाएगा। इस दौरान एक भी पेड़ों को नहीं काटा जाएगा। सिक्स लेन पुल से आने वाले वाहन स्टेनली रोड पर ही उतरेंगे। लोक निर्माण विभाग की ओर से स्टेनली रोड का चौड़ीकरण किया जाएगा।महाकुंभ के दौरान यातायात बेहतर करने के लिए सड़कों की चौड़ाई बढ़ाई जा रही है। सिक्स लेने पुल का निर्माण करने वाली संस्था लाला लाजपत रोड को 80 प्रतिशत तक सिक्स लेन बनाएगा। इसके बाद पीडीए को चौड़ीकरण का काम करना होगा। जल्द चौड़ीकरण शुरू हो जाएगा। विजय किरन आनंद, कुंभ मेला अधिकारी, प्रयागराज

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts