खतौली:गणेश विसर्जन करते युवक का पैर फिसला, उसके बाद कहां गया, पता नहीं चला

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

बुढ़ाना क्षेत्र के गांव बवाना का राजीव (25) गणेश विसर्जन के समय खतौली गंग नहर में बह गया। काफी तलाशने के बाद भी वह मिल नहीं सका। गोताखोर उसकी तलाश कर रहे हैं।राजीव अपने परिवार के साथ दोपहर बाद गणेश विसर्जन करने के लिए खतौली गंगनहर पर आया था। वहां गणेश विसर्जन करने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी। पूजा अर्चना करने के बाद राजीव भगवान गणेश की मूर्ति को लेकर गंगनहर में विसर्जन करने के लिए चला गया। मूर्ति विसर्जन करते समय वह गंगनहर में बह गया। सूचना देने पर सीओ खतौली राम आशीष यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से राजीव की तलाश शुरू कराई गई। कई घंटे की मशक्कत के बाद भी वह मिल नहीं सका। पुलिस व परिजन गंगनहर पर मौजूद थे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts