जालौन के ग्राम नौरेजपुर में विधायक गुड़िया कठेरिया का स्वागत

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

जालौन। विधानसभा कालपी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नौरेजपुर में ग्राम प्रधान  कुंती देवी के अवकथनी प्रयास से औरैया विधानसभा क्षेत्र की विधायिका  गुड़िया कठेरिया के आगमन से गांव के सर्व समाज के लोगों में खुशी की लहर दौड़ी और सभी लोगों द्वारा विधायिका का सम्मानित किया गया। विधायिका के साथ उनके पति मुकेश कठेरिया साथ में मौजूद रहे। विधायिका का द्वारा पूरे ग्राम के सर्व समाज के लोगों को संबोधित किया और उन्हें स्नेहा पूर्वक धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में मौजूद रहे अरविंद कठेरिया, शिव कुमार कठेरिया, रंजीत कठेरिया ,दीपक वर्मा, अवधेश वर्मा प्रधान प्रतिनिधि नौरेजपुर, पिंटू कठेरिया, राम प्रसाद प्रधान, आर पी वर्मा पत्रकार भदेख सहित ग्राम के सभी संभ्रांत लोग मौजूद रहे। विधायिका के आने की सूचना पुलिस विभाग को प्राप्त होते ही थाना कुठौंद थाना अध्यक्ष कृष्ण पाल ( सरोज) मय पुलिस फोर्स सहित सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम की जिम्मेदारी का निर्वाहन किया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts