भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुजफ्फरनगर|भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर मुजफ्फरनगर की रिजर्व पुलिस लाइन में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहे। इस आयोजन में विधिवत रूप से भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई और शस्त्रागार में रखे शस्त्रों का मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया गया।
पूजा के उपरांत, श्री अभिषेक सिंह ने सभी को भगवान विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दीं और मिठाई का वितरण किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री प्रशांत कुमार प्रसाद, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री व्योम बिंदल, प्रतिसार निरीक्षक श्री ऊदल सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।