देहरादून राजधानी से महज 30 किलोमीटर की दूरी पर आदर्श ग्राम पंचायत क्यारा गांव में आखिर ग्रामीणों को पीने का पानी नसीब हुआ.इसके बाद विभाग ने यहां पर पानी की सप्लाई शुरू कर दी है. इसको लेकर इलाकेवासियों में पानी खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.
दो से ज्यादा परिवारों का गांव
स्थानीय लोगों के अनुसार क्यारा गांव राजधानी से करीब तीस किलोमीटर दूर पर मौजूद हैं. यहां वर्तमान में दो सौ से अधिक परिवार निवास करते हैं. लेकिन, लाखों रुपए की जल जीवन मिशन योजना के शुरू की गई योजना के बावजूद यहां पीने का पानी लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है. हकीकत तो ये थी कि भरी गर्मी लोग पानी के लिए मानो तरस गए थे.
कई बार शिकायत के बावजूद हो रही थी अनसुनी
सोशल एक्टिविस्ट मंशासराम उनियाल के अनुसार जल संस्थान ने अब क्यारा में पानी की सप्लाई शुरू कर दी है. जिससे ग्रामीणों को पीने का पानी आसानी से मिल पा रहा है. पानी की पुरानी लाइन को मुख्य स्रोत से जोड़ा गया है. स्थानीय निवासी अनिल रावत के मुताबिक लाखों की योजना के पाइप लाइन तैयार की गई थी. लेकिन, क्यारा के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा था. कई बार शिकायत के बावजूद विभाग सुनने का नाम नहीं ले रहा था. फिलहाल, इस योजना के तहत मुख्य स्रोत से क्यारा ग्राम सभा को पानी मुहैया कराया जा रहा है.