लोक सभा चुनाव 2024 संगीनों के साये में मतदान शान्तिपूर्ण सम्पन्न।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

शामली थानाभवन। लोक सभा चुनाव 2024 के कैराना लोक सभा सीट पर चुनाव भारी पुलिस बल, पीएसी, बीएसएफ, पुलिस की सुरक्षा में सम्पन्न हुआ। चिलचिलाती धूप की गर्मी होने से मतदाताओं को खासी परेशानी का सामना करना पडा।

वही पुलिस प्रशासन के थानाभवन थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार द्वारा धूप गर्मी में कड़ी मेहनत सतर्कता के चलते थानाभवन क्षेत्र में मतदान पूर्णतः शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुआ। भारी पुलिस बल, पीएसी, बीएसएफ की चाकचौबन्द सुरक्षा के चलते कानून व्यवस्था पूरी तरह मजबूत होने से मतदान केन्द्रों व उसके आसपास पूर्ण शान्ति का माहौल रहा। मतदान केन्द्रों के भीतर मौबाईल फोन तक नही जाने दिया गया। वहीं मतदान केन्द्रों में अधिकतर बूथ खाली दिखाई दिये। मतदाताओं में गर्मी आदि के चलते खासी उदासीनता दिखी। जबकि प्रशासन द्वारा मतदान केन्द्रों पर पानी, व्हीलचेयर आदि का भी इन्तजाम किया गया था। प्रशासन के साथ साथ एनसीसी कैडेटस व नगर पंचायत द्वारा भी स्वयं सेवकों से सहायता के लिए लगाया गया।पिंक मतदान केंद्र थानाभवन नगर के लाला लाजपत राय इंटर कॉलेज में महिलाओं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पिंक मतदान केंद्र बनाया गया था बूथ को रंगोली पिंक कारपेट आदि से डेकोरेशन किया गया था जिसमें पिंक गुब्बारों व परदो से मतदान केंद्र को पूरी तरह से गुलाबी बनाया गया था। केंद्र पर मतदान कर्मियों में महिलाएं भी थी। केंद्र पर बीएलओ हेल्प डेस्क के साथ ही महिलाओं के लिए पिंक शौचालय की भी व्यवस्था की गई थी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts