भास्कर न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
बुढ़ाना।क्षेत्र के गांव बड़ौदा में प्राथमिक स्कूल के बराबर का रास्ता और शमसान घाट की ओर जाने वाले रास्ते में कीचड़ और जलभराव है, जिसके कारण आए दिन साइकिल और बाइक सवार गिरकर चोटिल हो जाते हैं। यजुवेंद्र शर्मा, पूरण सिंह, जितेंद्र आदि ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक स्कूल के बराबर वाले रास्ते से कईं दिन पहले ईंटो को उखाड़ दिया गया, लेकिन अभी तक रास्ता नही बनवाया गया। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर मामले की शिकायत की है। वही बीडीओ सतीश कुमार का कहना है कि खड़ंजा उखाड़े जाने के बाद ग्राम सचिव का ट्रांसफर हो गया था। नए ग्राम सचिव द्वारा एक दो दिन के अंदर ही मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।