मुजफ्फरनगर जनपद की जानसठ तहसील के ग्राम हाजीपुरा में आयोजित एक कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेंद्र बहादुर सिंह और उप जिलाधिकारी (एसडीएम) जानसठ सुबोध कुमार सिंह को ग्रामीणों द्वारा सम्मानित किया गया। एडीएम प्रशासन ने गांव हाजीपुरा को गोद लिया हुआ है और वहां की समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को स्वास्थ्य, कृषि, समाज कल्याण आदि विभागों की योजनाओं का लाभ दिलाया और कंबल वितरित किए। ग्रामीणों ने विकास कार्यों के लिए अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और उनका स्वागत किया।
